सहारा जीवन
रायबरेली।भाजपा का एक ही मंत्र है न खाया है न खाने देंगे। जिन्होंने खाया है उनसे छीनकर जनता को देंगे। इसी के चलते सारे विरोधी एक तरफ हैं। भाजपा की विजय रथ यात्रा को कोई रोक नहीं सकेगा। सपा के गुंडे जब 2017 में भाजपा के कमल को नहीं रोक पाए तो दोबारा आपके सहयोग से विजय रथ नहीं रुकेगा। यह बातें शनिवार को हरचंदपुर विधानसभा के कोरिहर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहीं।उन्होंने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी राकेश सिंह के लिए मतदाताओं से वोट देने की अपील की।उन्होंने कहा कि यही अखिलेश यादव है जिनकी 2012 में सरकार बनी तो दोषियों की सजा माफ करा रहे थे। पहले अखिलेश यादव बताएं कि अहमदाबाद के दोषी समाजवादी पार्टी का प्रचार क्यों कर रहे हैं। 2012 से 2017 में आतंकवादियों के मुकदमें क्यों वापस लिया गया। समाजवादी पार्टी का आतंकवादियों से रिश्ता है। इसका पहले अखिलेश यादव जवाब दें।सपा गुंडों की पार्टी है। योगी सरकार ने अपराधियों की जमीन पर बुलडोजर चलवायाहै। 11 मार्च के बाद योगी की सरकार बनते ही फिर बुलडोजर तैयार है। दो चरणों के चुनाव में सपा की साइकिल उठकर सैफई चली गई है। सपा बसपा व कांग्रेस की 10 मार्च के बाद बत्ती गुल हो जाएगी। सब बंगाल की खाड़ी पहुच जाएंगे। डिप्टी सीएम ने कहा यूपी में तो अभी ट्रेलर था। दूसरी बार सरकार बनने पर पूरी पिक्चर दिखाई जायेगी।जो काम बाकी है। इस बार सब पूरा हो जायेगा।