सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जनपद के विधानसभा तिलोई स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के ऑपरेशन थियेटर का राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने फीता काटकर शुभारभ किया। तथा जर्नल सर्जरी एवं गायनी विभाग में ऑपरेशन हेतु आवश्यक इक्यूपमेंट व स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण कर मरीजों को पूरी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित करने हेतु डाक्टरों को निर्देशित किया। मंत्री ने उपस्थित जनता जनार्दन को भरोसा दिलाया कि अब जनपद अमेठी सहित आस पास के क्षेत्रों के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर नही भटकना होगा। उनको उनके क्षेत्र में ही इलाज के लिए हर सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा।