सहारा जीवन न्यूज
15 अगस्त से पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने महराजगंज-इन्हौना मार्ग पर किलो मीटर संख्या- 17.200 पर निर्माणाधीन लघु सेतु का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को 15 अगस्त से पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि निर्माण खंड रमेश सिंह ने बताया कि सेतु का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है इसका 98% कार्य पूर्ण हो गया है एप्रोच मार्ग पर लेपन का कार्य शेष है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिए कि 15 अगस्त से पूर्व निर्माणाधीन लघु सेतु के शेष कार्य को पूर्ण करें।