Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं अपह्रता बरामद 

© 2022 All Rights Reserved.

एंबुलेंस सेवा लोगो के लिए साबित हो रही है वरदान

सहारा जीवन अमेठी, 19 फरवरी 2022 । जनपद में सभी आवश्यक चिकित्सा प्रणाली से युक्त नि:शुल्क आधुनिक जीवन रक्षक प्रणाली एंबुलेंस सेवा (एएलएस) लोगो की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है। इसके अलावा मेडिकल टीम भी उपचार के लिए तैयार रहती है।
जनपद के नोडल अधिकारी व एसीएम डॉ संजय कुमार ने बताया कि जनपद में संचालित तीन एएलएस की एंबुलेंस सेवा की गाड़ियां में मॉनिटर, वेंटीलेटर, सिरिंज पंप, दिल के मरीज के लिए आवश्यक उपकरण, ऑक्सीजन, दवाओं की किट के साथ-साथ हेल्थ केयर की टीम भी रहती है। किसी भी आपात स्थिति के लिए एएलएस के वाहन जनपद में संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में मौजूद हैं । जनपद के निवासी कभी भी आपातकालीन सेवा के लिए 522 246 6510 पर संपर्क कर सुविधा का लाभ नि:शुल्क ले सकते हैं। जनपद में कलस्टर टीम हेड उमेश चंद्र यादव है, इसके अलावा गौरीगंज में अमित यादव, अमेठी में धर्मेंद्र राव, जगदीशपुर में के.के. गुप्ता एंबुलेंस का कार्य देख रहे हैं ।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक बसंत राय ने बताया कि एएल एस सेवा जनपद में पूरी तरह से सुसज्जित और विभिन्न उपकरणों से युक्त है। इन वाहनों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है ताकि यह आपातकालीन स्थिति से निपटने में तैयार रहें।

दिल की बीमारी से पीड़ित बाबूगंज जनपद प्रतापगढ निवासी लाल जी ने बताया कि अमेठी भ्रमण के दौरान हार्ट की समस्या हुई, मैने तत्काल जिला चिकित्सालय गौरीगंज में दिखाया जहां चिकित्सकों ने मुझे केजीएमयू रिफर कर दिया । इस आपात स्थिति में एएलएस की सेवा मेरे लिए वरदान साबित हुई।

99 Marketing Tips
Digital Griot