सहारा जीवन अमेठी
फुरसतगंज के नहर कोठी चौराहे पर छोटी सी इलेक्ट्रिक उपकरण मरम्मत की दुकान कर संदीप कुमार मौर्या पुत्र राम निवास निवासी रामपुर जमालपुर ने खोल रक्खी है । शनिवार के दिन संदीप अपनी दुकान पर अपने साउंड में जो राम को लाये है। हम उनको लाएंगे। गाना बजा रक्खा था । तभी सामने खुले समाजवादी पार्टी के कार्यालय से अकील अपने साथियों के साथ आये । और बिकलांग का कालर पकड़ धमका कर बैंड कराया गाना। पीड़ित ने 112 पुलिस को दी सूचना । जिससे बाद मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने दोनों पक्षों को सांत कराया।
पीड़ित सन्दीप कुमार ने फुरसतगंज थाने पहुंच दी तहरीर । जिसकी खबर बिधान सभा मे आग की तरह फैल गई देखते देखते फुरसतगंज थाने पर जुटी भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़।