सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सीएमओ ने लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड प्रदान कर उसका दिल जीत लिया। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अंशुमान सिंह ने रौसा निवासी ह्रदय रोग से पीड़ित जगपत को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया। अब उसका इलाज सरकार की इस महत्व पूर्ण योजना से हो सकेगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नोडल अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि जनपद में अब तक योजना के तहत 2 लाख 2 हजार सात सौ उन्याशी परिवार शामिल है जिसमे आठ लाख 99 हजार सात लाभार्थी है जिसके सापेक्ष 570215 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड अब तक बनाए जा चुके हैं। जिसमे 31201 आयुष्मान लाभार्थी उपचार ले चुके हैं। लाभार्थियों के उपचार पर अब तक 32.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। योजना के प्रभारी डा अनूप तिवारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक सरकारी अस्पताल के साथ-साथ योजना से आबद्ध 17 निजी चिकित्सालयों में भी भर्ती होकर अपना इलाज करवा सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी परिवार को हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार का लाभ मिलता है। इसके हर व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है।उन्होंने बताया ग्रामीण और शहरी दोनों ही इलाकों में लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना से पहले गरीबों को इलाज कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कई बार तो इलाज महंगा होने की वजह से गरीब अपना इलाज नहीं करवा पाते थे।लेकिन जब से केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने योजना चलाकर आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया है तब से यह कार्ड लाभार्थियों लिए जीवनदाता बन गया है।