अमेठी – विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी है। सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी ने कमर कस कर वोटों को लुभाने में तेजी से जुट गए हैं।इसी क्रम में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के अमेठी विधानसभा 186 से प्रत्याशी आशीष शुक्ल ने भेटुआ ब्लॉक के कोरारी हीर शाह ,कोरारी लक्षणशाह,कोरारी हीरशाह,मेडरिका, माल पुरवा ,सरूवावा नया का पुरवा,सनहा, परतोष,सहित अन्य क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर वोट मांगकर भारी बहुमत से जिताने की बात कही,वही आशीष शुक्ल ने जनसम्पर्क के दौरान बताया कि वह प्रियंका गांधी के नेतृत्व में अमेठी विधानसभा क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद मांग रहे है।भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में लोग महिला उत्पीड़न, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा की बदहाली का दंश झेल रहे है ,जो कभी 70 वर्षों में नही हुई। आजादी के बाद से आज तक संसाधनों को कांग्रेस ने उपलब्ध कराया इस मौके पर सिकन्दर अली,मिथिलेश, राम चन्द्र ,राजाराम,राजीव दुबे, पंकज मिश्र,दान बहादुर सिंह,मोहम्मद अब्दुल्ला, राजेश कुमार के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।