सहारा जीवन न्यूज
लालगंज, प्रतापगढ़। रामपुर खास की कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे जनसभाओं व जनसम्पर्क के जरिए लोगों से क्षेत्र मे जारी बहुमुखी विकास की मजबूती मे सहयोग का आहवान किया। विधायक मोना ने लोगों को भरोसा दिलाया कि हर कीमत पर क्षेत्र की गरीब और कमजोर जनता के मान सम्मान की हिफाजत भी उनके और प्रमोद तिवारी के नेतृत्व मे जारी रहेगी। वहीं उन्होनें क्षेत्र के बैजलपुर, पूरे नोती, शिवबक्श, उधरनपुर, छोटा राजा का पुरवा, बछवल, चकवा मे कहा कि रामपुर खास की पहचान पूरे प्रदेश मे विकास के क्षेत्र मे सदैव अव्वल रही है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पिछले चार दशक से यहां के बहुमुखी बुनियादी विकास को शुरू करते हुए आज इसे स्वर्णिम मंजिल के मुकाम तक पहुंचाया है वह क्षेत्र की तरक्की के लिए इस मिशन को मजबूती से जारी रखेगी। विधायक मोना ने जनसम्पर्क के दौरान युवाओं तथा महिलाओं से संवाद करते हुए विकास के प्रति अपनी रचनात्मक भूमिका जारी रखने को कहा। वहीं बरीबोझ मे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के वर्चुअल संबोधन को लेकर भी विधायक मोना व समर्थकों मे खासा उत्साह देखा गया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अमित सिंह, केडी मिश्र, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, विकास मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, रामचंद्र तिवारी, पप्पू तिवारी, राजू यादव, शीतला प्रसाद वर्मा, अशोक तिवारी, आचार्य अनीस देहाती, अनवर खां, रामसुंदर सरोज, रामसिंह, अर्जुन जायसवाल, आचार्य विन्देश्वरी पटेल, शिव बहादुर सरोज, महमूदआलम, रामू मिश्र, भारत यादव, हनुमत सिंह, जीतलाल वर्मा, रामराज वर्मा, श्यामलाल वर्मा, कमलेश सिंह, संतोष तिवारी, वीरेन्द्र वर्मा, आलोक सिंह, अवधेश सिंह, हृदय नारायण मिश्र आदि रहे।