सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। विधानसभा सीट अमेठी से तीन बार विधायक रही पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री डॉ0 अमीता सिंह ने शुक्रवार को अमेठी टाउन में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान डॉ0 अमीता सिंह ने लोगों से मुलाकात कर भाजपा प्रत्याशी व अपने पति पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजय सिंह को वोट देने की अपील किया। उन्होंने लोगों से मिलकर कहा कि डॉ0 संजय सिंह और हम दोनों मिलकर हमेशा से अमेठी के हित में काम करते रहे हैं। डॉ0 संजय सिंह ने कभी भी अमेठी में गुंडागर्दी नहीं बढ़ने दिया। अमेठी के चतुर्दिक विकास के लिए हम लोग हमेशा काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आपका समर्थन डॉ0 संजय सिंह को बड़ी जीत के साथ विधानसभा भेजेगा।