भादर।अमेठी जनपद के विकास खण्ड भादर के अंतर्गत घोरहा में स्थित ग्रामीण मिनी स्टेडियम में बाबा भीष्मशाह राज्यस्तरीय डे नाइट ड्यूस बाल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता बृहस्पतिवार को शुरू हुई।क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन अमेठी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रागिनी तिवारी ने किया।उन्होंने खेलों को मानव जीवन का अभिन्न अंग बताया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।उद्घाटन मैच बाराबंकी बनाम लखनऊ के बीच खेला गया।बाराबंकी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।यह मैच निर्धारित 20 ओवरों का खेला गया।बाराबंकी ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गवांकर 204 रन बनाया।जवाब में उतरी लखनऊ ने 4 विकेट खोकर 19.4 ओवर में 208 रन बनाकर जीत लिया।लखनऊ के सत्यम यादव 50गेंदों में 104 रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच बने।अम्पायर की भूमिका में मनीष सिंह व संदीप कश्यप रहे।कमेंट्री आलोक सिंह ने किया।
रणविजय सिंह ने बताया कि इस मैच का ऑनलाइन लाइव स्कोर भी क्रिक हीरोज़ ऐप पर देखा जा सकता है।इस अवसर पर धीरेंद्र प्रताप सिंह,राम अभिलाष,राज कुमार सिंह,लक्ष्मण प्रसाद,आदित्य विक्रम सिंह,देवांशु सिंह, विजय प्रताप आदि मौजूद रहे।