अमेठी – गौरीगंज विधानसभा में देर रात नगर मुसाफिरखाना में क्षेत्रीय सपा विधायक प्रत्याशी राकेश प्रताप सिंह ने चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया, सभा का संचालन कृष्ण दत्त पाठक ने किया ,चुनाव को लेकर युवाओं में भारी उत्साह एवं जोश दिखाई दिया , इस मौके पर शहबान भाई , फुरकान भाई, वारिश भाई, शहजाद भाई, मैक्स, मो० कैफ, सद्दाम मोबाइल, नूरुद्दीन आदि सैकड़ों की संख्या में युवा साथी मौजूद रहे ।।
जय राकेश, विजय राकेश