दुर्गेश गिदवानी
सहारा जीवन न्यूज
वाराणसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा ने में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अजय राय के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे काशी के कोतवाल और भगवान विश्वनाथ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री खेड़ा ने कहा की मैं 19 राज्यों में चुनाव प्रचार करते हुए यहां आया हूं, और समूचे देश में बदलाव की आंधी चल रही है और इंडिया गठबंधन को हर राज्य में जनता का बहुत बड़ा प्रतिसाध मिल रहा है। *वाराणसी के लोगों से एक लाइन में कहना चाहता हूं कि ” तुम्ही ने दर्द दिया है, तुम्ही दवा देना ” जिसको आपने दो बार जिताया है,अब आप उसको हरा कर गुजरात भेज देना।
मोदी जी ने काशी वासियों को झूठ बोलकर धोखा दिया है ।काशी एक ऐसी नगरी है जहां कोई भी आकर भगवान शिव की शरण में अपने को समर्पित कर सभी दोष छोड़ देता है लेकिन मोदी जी ने काशी के लोगों से भी झूठ बोला।पवन खेड़ा ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री हार की हताशा में इतना ज्यादा अपने स्तर और गरिमा को घटा रहे है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। कांग्रेस का इतिहास वाराणसी में बड़ा स्वर्णिम रहा है , पंडित कमलापति त्रिपाठी के नाम और उनकी सिद्धांत की कहानियां सुनते सुनते हम बड़े हुए लेकिन देश के किसी प्रधानमंत्री का स्तर इतना गिरते हुए नहीं सुना जिसमें विपक्ष के लिए *मुजरा* जैसे शब्द का इस्तेमाल हो।
खेड़ा ने कहा की प्रधानमंत्री बीमार नहीं है तो क्या हैं ? अगर बीमार हैं , तो इलाज कराएं और थक गए हैं तो आराम करें। गुजरात वापस जाएं ,भारत की राजनीति में कीचड़ क्यों फैला रहे हैं?अब कमल नहीं खिलने वाला, चाहें जितना कीचड़ फैलाओ।
पवन खेड़ा ने कहा कि वाराणसी में आओ तो भारत की सभ्यता और संस्कृति के पूरे दर्शन हो जाते हैं ,और इस पावन भूमि के प्रतिनिधि के मुंह से ऐसे शब्द सुनकर आज देश और वाराणसी दोनों शर्मसार हो रहे हैं
कभी कहते हैं कांग्रेस के लोग मंगलसूत्र छीन लेंगे, भैंस छीन लेंगे, कभी हिन्दू मुसलमान पर उतर आते हैं कभी विपक्षी दलों से कहते हैं मुजरा कर लो ,यह सब क्या है ? वाराणसी के एक-एक वोटर का अपमान यहां का प्रतिनिधि कर रहा है।पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी जी के पास कोई ठोस रणनीति इस देश के युवाओं ,किसानों ,दलितों ,पिछड़ों के लिए नहीं है इसीलिए भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है।
जब 272 पर सरकार बन सकती है तो भाजपा को 400 की आवश्यकता क्यों है? उसका कारण साफ है संविधान बदलने की मंशा है, और ये हम नही कह रहे ये बीजेपी के लोग बोल रहे राजस्थान की उप मुख्यमंत्री, दीया कुमारी,ज्योति मिर्धा उत्तर प्रदेश से अरुण गोविल, अनंत हेगड़े बोल चुके हैं कि उन्हें 400 पार संविधान बदलने के लिए चाहिए तो संशय कहां रह जाता है? बात साफ है संविधान पर इनकी नीयत खराब है, ये संविधान बदलने के लिए आतुर हैं।श्री खेड़ा ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन को 6 चरणों के चुनाव में 272 सीट पर विजय मिल चुकी हैं अब इसके ऊपर जितनी सीट मिले वह बोनस होगी।प्रेस वार्ता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,मीडिया विभाग चेयरमैन पवन खेड़ा के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, मीडिया कोर्डिनेटर गरिमा दसौनी,मीडिया चेयरमैन डा सी.पी.राय, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, प्रवक्ता संजीव सिंह, सुची विश्वास, डा सतीश राय, प्रवक्ता शैलेंद्र और जिला प्रवक्ता नृपेंद्र नारायण सिंह,मौजूद रहे।