तिलोई अमेठी,तिलोई विधानसभा में चुनाव प्रचार अपनी चरम पर है पांचवें चरण में होने वाले मतदान के लिये प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।क्षेत्रीय विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह तो चुनाव प्रचार में लगे ही है इस बार उनके दोनों पुत्र भी अपने पिता के पक्ष में मतदान करने के लिये जनता के बीच पहुंच रहे हैं।स्थानीय लोग तिलोई राजघराने के युवराज का स्वागत कर उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं।आजादी के बाद से ही तिलोई विधानसभा में राजघराने का वर्चस्व रहा है वर्तमान में चार बार विधानसभा का विधायक के रुप में नेतृत्व कर चुके राजा मयंकेश्वर शरण सिंह पुनः मैदान में है।इस बार अपने पिता को जीत दिलाने के लिये तिलोई राजघराने की नई पीढ़ी कुंवर मृगांकेश्वर शरण सिंह एवं उत्कर्ष शरण सिंह भी चुनाव प्रचार में उतर चुकी है।राजघराने के दोनों युवराज घर घर पहुंचकर कमल का बटन दबाने की बात करते हैं वह लोगों को विकास और समस्याओं से मुक्ति का आश्वासन देते हैं।तिलोई रियासत के राजकुमार व क्षेत्रीय विधायक के सुपुत्र कुंवर मृगांकेश्वर शरण सिंह ने गांव मोहना के उमरापुर, नया का पुरवा,पूरे तेजी,पूरे मुनव्वर, पूरे विंध्या, मवई आलमपुर, तेंदुआ के साथ ही नगर पालिका जायस के मोहल्ला सब्बू का पुरवा सहित अन्य कई गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं से डोर टू डोर वोट मांगा।राष्टीय राजनीति की बात न कर मतदाताओं को आश्वस्त करते हैं कि आज से आप लोगों की समस्याएं हमारी हुई हमारे दरवाजे हमेशा आप लोगों के लिये खुले रहे हैं और सदैव खुले रहेंगे।कुंवर मृगांकेश्वर शरण सिंह ने बताया कि तिलोई का विकास तेजी के साथ हो रहा है।भाजपा सरकार ने तिलोई को मेडिकल कालेज का तोहफा दिया है अब हमारी बारी है कि हम तिलोई को प्रचण्ड बहुमत से जिताकर इसका स्वागत करें।इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह,अखण्ड प्रताप सिंह, रितेश चौरसिया,अंकुर शुक्ला सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।