पूर्व मंत्री के दुरदुरिया कार्यक्रम में शामिल हुई स्मृति ईरानी
जामो-अमेठी। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जंगबहादुर सिंह के द्वारा प्रतिवर्ष जामो ब्लॉक हनुमानगढ़ी गौरा में एक वृहद दुरदुरिया कार्यक्रम कराया जाता है। इसी कड़ी में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री ने वृहस्पतिवार को संकट मोचन मंदिर हनुमान गढ़ी गौरा में दुरदुरिया का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाओ ने अवसान मैया की पूजा अर्चना कर दुरदुरिया कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में चार चांद तब लग गया जब क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी महिलाओं के बीच पहुँचकर अवसान मैया की पूजा में भाग लिया। उन्होंने वहां उपस्थित समस्त महिलाओं के अमर सुहाग, पारिवारिक कुशलता, खुशहाली के लिए अवसान मईया से प्रार्थना किया। इस मौके पर डॉ कृष्णा लाल तिवारी, सजन बहादुर सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र, गोबिंद सिंह, बजरंग बहादुर सिंह, कुमारजी, प्रकाश सिंह, अजय सिंह, सोनू सिंह, अंजू सिंह सहित हजारों महिलाएं उपस्थित रही।