Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं अपह्रता बरामद 

© 2022 All Rights Reserved.

नया भारत बोलता नहीं है, बल्कि घर में घुसकर मारता है: योगी

सहारा जीवन न्यूज

रामपुर के नेता की भैंस ढूंढने पुलिस निकलती थी पर किसान की नहीं सुनती थी: सीएम योगी

हापुड़।  प्रदेश में पहले गाै तस्कर हावी थे। पिछली सरकार उन्हें प्रश्रय देती थी। वहीं कसाई घरों के बाहर बंधी गाय को खोलकर ले जाता था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती थी। समाजवादी पार्टी के रामपुर के एक नेता की भैंस को ढूंढने के लिए पुलिस को लगाया जाता था, लेकिन किसान के मवेशी चोरी होने पर पुलिस कुछ नहीं करती थी। आज प्रदेश में किसान, व्यापारी, बेटियों समेत हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करता है। आज प्रदेश में दंगा और कर्फ्यू नहीं लगता है बल्कि धूमधाम से कांवड़ यात्रा निकलती है। उन पर फूल बरसाए जाते हैं। पहले अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त होता था। आज अपराधी गले में तख्ती लटकाकर घूमता है कि मेरी जान बख्श दो। इसका श्रेय आपको जाता है, क्योंकि आपने अच्छी सरकार को चुना है। आपका वोट जब सही जगह जाता है तो सही कार्य होते हैं। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हापुड़ में आयोजित जनसभा में कहीं। उन्होंने अमरोहा से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर के पक्ष में वोट की अपील की।

सपा और बसपा को अंधेरे से प्यार था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और बसपा को अंधेरा प्यारा था, इसलिए वह बिजली नहीं देते थे। इस वजह से किसान अपने खेत में पानी के लिए पंपिंग मशीन लगाने को मजबूर थे। वह भी चोरी हो जाते थे। आज बिना भेदभाव के बिजली मिलने के साथ ही सुरक्षा के भी बेहतर इंतजाम हैं। यही वजह है कि हर जगह डबल इंजन की सरकार की चर्चा हो रही है। 2024 लोकसभा चुनाव में पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण में पहले ही लोग आश्वस्त हैं कि तीसरी बार भी मोदी सरकार ही बनेगी। सीएम योगी ने कहा कि अभी हाल में उन्होंने महाराष्ट्र, राजस्थान का दौरा किया था, जहां लोग हमारी बढ़त ही 5 लाख से शुरू होने की बात कर रहे हैं। जनता जनार्दन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश में विकास की बदलती तस्वीर को देखा है, इसलिए वे फिर से मोदी सरकार लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि आज देश की कमान मजबूत हाथों में है। दुनिया को पता है कि नया भारत बोलता नहीं है, बल्कि घर में घुसकर मारता है। प्रदेश में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। उन्हाेंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस हापुड़ से ही होकर जा रहा है। इससे हापुड़ से प्रयागराज की दूरी महज 6 घंटे में पूरी की जा सकेगी।

यहां के सांसद का चरित्र आपने संसद में बखूबी देखा है: सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली बार थोड़ी सी गलती से अमरोहा को काफी खामियाजा भुगतना पड़ा। इसकी वजह से यहां के ढोलक की थाप कमजोर पड़ रही थी। आप सबने सांसद का चरित्र संसद में देखा है। वह भारत माता का जयकारा लगाने में सोच रहा था। उन्होंने ेकहा कि क्या ऐसे लोग संसद में जाने चाहिये, जो भारत को मां कहने में संकोच करते हैं। सीएम योगी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें क्या हो गया है, जो ऐसे लोगों को प्रत्याशी बना रहे हैं। यह उनकी संकीर्ण सोच को दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम देश को विकसित भारत की ओर बढ़ते हुए देख रहे हैं। हमें इसका सहभागी बनने का सौभाग्य मिल रहा है। इस अवसर पर बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, विधायक हरेंद्र तेवतिया,राजीव तरारा,महेंद्र सिंह खड़ग वंशी, राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष रविंद्र चौधरी, जिला पंचायत सदस्य रेखा नागर आदि की उपस्थिति रही।

99 Marketing Tips
Digital Griot