Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकों की जिला स्तरीय परामर्षदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय सभागार में बैंकों की जिला स्तरीय परामर्षदात्री समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कई बैंकों के मैनेजर एवं समिति के कई अधिकारी अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नारजागी जताते हुये सभी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देष दिये। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंषन योजना की समीक्षा की गयी जिसमें एसबीआई की प्रगति ठीक नही पायी गयी। डेबिट कार्ड एवं मोबाइल बैकिंग सुविधाओं की समीक्षा में एलडीएम ने बताया कि दिसम्बर 2023 तक डेबिट कार्ड की संख्या 55233 व मोबाइल बैकिंग की संख्या 18251 है। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह ऋण खातों की फाइले 6 महीने से एसबीआई में पेन्डिग है और कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जतायी और निर्देषित किया कि एसबीआई के बैंक मैनेजर के विरूद्ध कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बैकों के जिला समन्वयक बैंक मैनेजर बैंकों में षासकीय योजनाओं की लम्बित पत्रावलियॉ में रूचि नही ले रहे है और लाभार्थियों को समय से लाभ नही मिल पा रहा है, जिलाधिकारी ने बैंकों के समन्वयकों को निर्देषित किया कि अपनी कार्यषैली में सुधार लाये अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई सुनिष्चित की जायेगी।जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देषित किया कि जिला स्तरीय परामर्षदात्री समिति की बैठक समय से आयोजित करें, सभी सम्बन्धित बैठक में प्रतिभाग करें जिससे लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय से मिल सके। डिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर ऐसे लोग बनाये जाये जो बैंक मैनेजर से काम करा सकें और पत्रावलियॉ लम्बित न रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने षासकीय योजनाओं, जनपद का ऋण जमानुपात आदि के प्रगति की समीक्षा कर आवष्यक दिषा निर्देष दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, जिला विकास अधिकारी राकेष प्रसाद, अग्रणी जिला प्रबन्धक गोपाल शेखर झा सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

99 Marketing Tips
Digital Griot