अमेठी।जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने को प्राथमिकता बताया है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने कहा कि लोगों की शिकायतों का निस्तारण थाना स्तर पर ही कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्धारित अवधि में थाने पर बैठकर जनसुनवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने महिला संबंधी अपराधों पर लगाम, माफिया और गुंडा तत्त्वों पर प्रभावी कार्रवाई तथा नशा कारोबारियों पर कार्रवाई करने की बात कही। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ऐसा माहौल बनाने का प्रयास करेगी कि हर मतदाता बिना भय और प्रलोभन के मतदान कर सके।मूलत: बस्ती जिले के निवासी एसपी अनूप सिंह ने बताया कि 2014 में उन्होंने ट्रेनी आईपीएस के रूप में अलीगढ़ में काम किया। उसके बाद गाजियाबाद व उन्नाव में एएसपी रहे। लखनऊ में एसपी उत्तरी के रूप में कार्य किया। श्रावस्ती जिले के एसपी भी रहे। मुरादाबाद और कानपुर में पीएसी कमान्डेंट की जिम्मेदारी भी संभाली।