गोंडा ! गोंडा में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली में कार पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई। इस घटना में दो युवकों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक का इलाज चल रहा है।
घायल व्यक्ति का अस्पताल में चल रहा इलाज
गोंडा लखनऊ हाईवे पर एससीपीएम कॉलेज के पास बुधवार की रात करीब 12 बजे करनैलगंज की तरफ से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे की तरफ से आ रही तेज रफ्तार हुंडई आई 20 कार घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई। पुलिस कर्मियों की तत्परता से इस घटना में दो व्यक्ति को किसी तरह बाहर निकल गया। जबकि कार में फंसे एक युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। गंभीर रूप से झूलसे दो लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर इलाज शुरू होते ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।बुधवार की रात हुए दर्दनाक हादसा में तीन परिवारों में कोहराम मच गया है। एक झटके में हंसता खेलता परिवार तबाह हो गया। जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गोण्डा जिले के नगर कोतवाली इलाके के गोण्डा-लखनऊ मार्ग पर हारीपुर के पास हुई सड़क दुर्घटना में आग का गोला बनी कार में सवार दो लोगों की मृत्यु हो गयी है। जबकि एक झुलस कर घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि,बीती देररात कटरा बाजार से सूरज पाठक (30)पुत्र दीनानाथ निवासी कन्हाईपुरवा पूरे संगम, बिंदेश यादव (28) पुत्र केशव राम की उम्र करीब 28 वर्ष निवासी कन्हाईपुरवा पूरे संगम थाना कटरा बाजार और अनुपम पाठक (22)पुत्र माता प्रसाद उर्फ बंबू पाठक निवासी मिझोरा थाना परसपुर कार में सवार होकर गोण्डा की ओर आ रहे थे। कि रास्ते में हारीपुर के पास कर्नलगंज से गन्ना लदी ट्राली में बेकाबू होकर कार में जा घुसी। उन्होंने बताया कि घटना में अनुपम और विंदेश की मृत्यु हो गयी। जबकि सूरज घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल को उपचार के लियॆ अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जबकि दमकलकर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने के बाद शवों को बड़ी मशक्कत से निकलवाकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। फरार आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश में पुलिस जुटी है।