शुभम कुमार श्रीवास्तव
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि रामपुर खास मे सतत विकास की प्रक्रिया इसी मजबूती के साथ प्रमोद तिवारी के नेतृत्व मे सदैव जारी नजर आयेगी। उन्होनें कहा कि रामपुर खास मे पेयजल, बिजली, सड़क संसाधन, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा तथा महिला कल्याण एवं सिंचाई तथा शिक्षा से जुड़ी परियोजनाओं को बहुउद्देशीय विकास की मंजिल तक पहुंचाने मे वह कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगी। रविवार को विधानसभा क्षेत्र मे कई जनसभाओं तथा जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्रीय विकास की मजबूती के लिए विधायक मोना ने लोगों से परम्परागत सहयोग व समर्थन जारी रखने का आहवान किया। लालगंज ब्लाक के इटैला के पूरे सुदई, हिमांचल का पुरवा, मांदीपुर, तिलकराम, खेंमसरी, महिमापुर मे आयोजित चुनावी जनसभाओं मे कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भाजपा सरकार की जनसुविधाओं से जुडी नाकामियों को कड़े तेवर मे नजर आयीं। उन्होनें पेट्रोलियम तथा खाद्य पदार्थो मे मंहगाई को पराकाष्ठा पर ठहराते हुए कहा कि प्रदेश व केन्द्र की भाजपा सरकार जनता से जुडी सुविधाओं को लेकर बुनियादी जरूरत भी पूरा किये जाने मे चारों खाने चित्त नजर आयी है। विधायक मोना ने कहा कि किसान खेती मे लगातार नुकसान से कराह रहा है। इसके बावजूद उसे खाद तथा डीजल की कालाबाजारी का शिकार होना पड़ रहा है। क्षेत्रीय विकास पर जोर देते हुए विधायक मोना ने कहा कि प्रमोद तिवारी के प्रयास से अमेठी-ऊंचाहार रेल लाइन परियोजना का हुआ सर्वे तथा सई नदी पर पुलों की अनगिनत श्रृंखला एवं स्टेट तथा नेशनल हाइवे, आईटीआई संस्थान के साथ सघन विद्युतीकरण का उद्देश्य रामपुर खास को उद्योग के क्षेत्र मे स्वतः मिलने वाले पैकेज की ओर औद्यौगिक जगत को आमंत्रित करना है। उन्होनें कहा कि जिस दिन सतत विकास का यह लक्ष्य पूरा होगा रामपुर खास मे रोजगार की भी स्वयं आत्मनिर्भरता दिखने लगेगी। जनसभाओं व जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने जहां विधायक आराधना मिश्रा मोना का गर्मजोशी से स्वागत किया वहीं युवाओं का जोश भी विधायक मोना के आत्मविश्वास को मजबूती का संकेत भी साफ दिख रहा था। जनसभाओं मे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने भी लोगों के बीच प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना के विकास मिशन का खाका खींचा। इस मौके पर आरपी वर्मा, चंद्रमौलि शुक्ल, आशुतोष जायसवाल, अजय सरोज, दयाराम वर्मा, अजय शुक्ला गुडडू, वीवी सिंह, राजकिशोर शुक्ल, शैलेन्द्र मिश्र, राकेश पाण्डेय, राममिलन वर्मा, मुकेश यादव, बब्लू मिश्र, हृदय नारायण मिश्र, मनोज तिवारी, प्रीतेन्द्र ओझा, शास्त्री सौरभ, सोनू शुक्ल, राहुल सिंह, मुन्ना तिवारी, रामू मिश्र, सिंटू मिश्र, रणजीत सिंह, सोनू मिश्र, केके सिंह, आलोक सिंह, रावेन्द्र मिश्र, श्रीकांत मिश्र, अनिल पाण्डेय आदि रहे।