अमेठी। पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री रानी डॉ0 अमीता सिंह ने अमेठी ब्लाक में जनसंपर्क किया। उन्होंने रामदयपुर न्यायपंचायत में लोगों से मुलाकात किया और भाजपा प्रत्याशी डॉ0 संजय सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। डॉ0 अमीता सिंह ने कटरा महारानी, लोकीपुर, पूरे कुटुरु, टेरी गाँवों में लोगों से मुलाकात किया। डॉ0 अमीता सिंह ने लोगों से कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओं से हर व्यक्ति को लाभ मिला है। किसानों को 6000 सम्मान निधि मिल रही है, लोगों को शौंचालय मिला भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसानों की सम्मान निधि दुगनी कर 12000 करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि होली और दीवाली पर दो सिलिंडर मुफ्त दिया जाएगा, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी। डॉ0 अमीता सिंह ने कहा कि सभी लोग महाराज डॉ0 संजय सिंह को मतदान करके उनके हाँथों को मजबूत बनाए और भाजपा प्रत्याशी को जिताएं।