अमेठी -“मतदाता जागरूकता अभियान” के तहत जागरूकता मैराथन दौड़ के माध्यम से जनपद के मतदाताओं को जागरूक किया गया, मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ को प्रेक्षक विधान सभा क्षेत्र गौरीगंज द्वारा कलेक्ट्रेट गौरीगंज से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा अंकुर लाठर,अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारी/कर्म0गण द्वारा प्रतिभाग कर प्रतिभागियों को अन्य मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया । जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट गौरीगंज से प्रारम्भ होकर सब्जी मण्डी तिराहा, मुसाफिरखाना तिराहा गौरीगंज होते हुए मुंशीगंज रोड पर दरपीपुर में समाप्त हुई । रैली में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया । जागरूकता दौड़ के माध्यम से जनपद में 27 फरवरी को होने वाले मतदान के संबन्ध में लोगों को विभिन्न जागरूकता स्लोगन जैसे “वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है । “सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” आदि के माध्यम से जागरूक किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में लोगो को जागरूक करते हुए बताया गया कि मतदान एक महायज्ञ है । इसमें अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें ।