Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

मुख्य सचिव ने पीडियाट्रिक आंकोलाजी वार्ड का किया उद्घाटन

सहारा जीवन न्यूज
लखनऊ।मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में पीडियाट्रिक आंकोलाजी वार्ड का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य सचिव ने कैंसर पीड़ित बच्चों एवं उनके परिवारों को एक्सेस2 केयर की सुविधा के लिए साइकिल रैली चैलेंज ‘साइकिल फार गोल्ड एडिशन-3‘ को हरी झण्डी दिखाई, जिसनें आरएमएलआईएमएस से केजीएमयू तक 8 किलोमीटर की दूरी तय की। मुख्य सचिव ने वार्ड के सभी बच्चों को उपहार दिए और उनके परिवारों से मुलाकात की और कैंसर के खिलाई उनकी लड़ाई में सरकार, अस्पताल और उनके स्टैकहोल्डर्स के पूरे सहयोग का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि कैंसर से पीड़ित हमारे अनमोल बच्चे जीवित रहें, फलें-फूलें और उन्हें देखभाल की सर्वोत्तम सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।आरएमएलआईएमएस की निदेशक और केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से बाल चिकित्सा कैंसर सेवा का निर्माण कर रहे हैं। कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए 5 बिस्तरों वाला यह समर्पित बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी वार्ड आने वाले वर्षों में आरएमएलआईएमएस को यूपी में बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी के लिए उत्कृष्टता केंद्र बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने अपने सहयोगियों, कैनकिड्स किड्सकैन- नेशनल सोसाइटी फॉर चेंज फॉर चाइल्डहुड कैंसर इन इंडिया को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर संस्थान के डाक्टर्स, कैंसर पीड़ित बच्चे व उनके परिवार के सदस्य तथा अन्य गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।

99 Marketing Tips