अमेठी।मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में फाइलेरिया मुक्ति अभियान राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि शासन द्वारा 10 से 28 फरवरी 2024 तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं इसके अंतर्गत जिला, ब्लाक, गांव, समुदाय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए जन समुदाय को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जानी है। उन्होंने बताया कि इस हेतु जनपद में 2216041 लाभार्थी चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए जनपद में 1783 टीमें लगाई गई है। अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं जिसमें बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को जागरूक करते हुए विद्यालय में ही फाइलेरिया रोग की औषधि टेबलेट एल्बेंडाजोल का सेवन कराना एवं निबंध प्रतियोगिता एवं पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन करानाबैठक में सीडीओ ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करते हुए शासन के निर्देशों का अनुपालन कराने एवं अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, समस्त एसीएमओ सहित समस्त एमओआईसी एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।