अमेठी – नेहरू युवा केंद्र अमेठी उपनिदेशक आराधना राज की अध्यक्षता में बाजार शुक्ल मुसाफिरखाना जगदीशपुर में जल चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जलपुरुष अर्जुन पांडे ने वर्षा जल संचयन, मतदाता जागरूकता, स्वच्छता अभियान जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक किया । बाजार शुक्ल की ग्राम पंचायत बलापुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। वाद्य यंत्रों के साथ लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए मतदान के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाने का कार्य किया गया। कार्यक्रम में कौशल विकास कार्यक्रम के जिला प्रतिनिधि मनीष गुप्ता ने समाज में महिलाओं की उपयोगिता समूह का महत्व बताते हुए बताया कि महिलाएं समाज को बदल सकती हैं। परिवार, समाज, मोहल्ला, क्षेत्र और देश को स्वच्छ बनाने में महिलाओं का अहम योगदान होता है। मतदान का महत्व बताते हुए नेहरू युवा केंद्र उपनिदेशक आराधना राज ने बताया मतदान लोकतंत्र की एक आवश्यक कड़ी है जिससे भ्रष्टाचार खत्म किया जा सकता है और विकास की आधारशिला रखी जाती है समाज और क्षेत्र के विकास के लिए सही जनप्रतिनिधि का चुनाव आवश्यक है इसलिए मतदान में सहयोग करें। मतदाता जागरूकता की आवश्यकता के विषय में बताते नेहरू युवा केंद्र उपनिदेशक आराधना राज ने बताया की विधानसभा जगदीशपुर के 97 मतदेय स्थल ऐसे हैं जहां मतदान 49% से भी कम रहा है इसलिए क्षेत्रीय लोगों ने उसे आग्रह किया है मतदान अवश्य करें।