अमेठी – मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (स्वीप) डाॅ0 अंकुर लाठर ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु 27 फरवरी 2022 को मतदान दिवस में अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को मतदान किये जाने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत 12 फरवरी 2022 को नगर पालिका परिषद गौरीगंज में शहीद स्मारक से प्रातः 08ः30 बजे से मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ (लगभग दूरी 07 कि0मी0) का आयोजन किया जा रहा है, जो मुंशीगंज रोड़ पर अवस्थित नन्दघर दरपीपुर में समाप्त होगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष/प्राचार्य को निर्देशित करते हुए मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ को सफल बनाने हेतु स्वयं उपस्थित रहते हुए अपने से सम्बन्धित विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के साथ-साथ आम-जनमानस को दौड़ में प्रतिभाग करने केे लिए प्रोत्साहित करना सुनिश्चित करें, जिससे अधिक से अधिक प्रतिभागियों द्वारा उक्त तिथि को आयोजित मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ में प्रतिभाग किया जा सकें।