लखनऊ – उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर राजधानी की वीआईपी सीट मानी जाने वाली लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट से कायस्थ समाज का क्रांतिकारी संगठन अखिल भारतीय कायस्थ महापरिषद् भारत एवं श्री चित्रगुप्त मंदिर समिति ने कायस्थ समाज से बीएसपी उम्मीदवार आशीष सिन्हा एडवोकेट को समर्थन देने का एलान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट एवं चित्रगुप्त मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं संस्थापक ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि कायस्थ बहुल क्षेत्र से कायस्थ समाज का उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है। आगे उन्होंने कहा कि कायस्थ परिवार के सभी लोगों से अपील है कि एक नौजवान, ईमानदार, शिक्षित कायस्थ समाज का भाई बेटा मैदान में है उनको पूरी जोरदारी से समर्थन करे और वोट करे। यही समय है कायस्थ समाज को अपनी एकता दिखाने का इसलिए आगामी 23 फ़रवरी 2022 को कायस्थ आशीष सिन्हा को वोट करे। इस अवसर पर अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, संस्थापक राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, पंकज सक्सेना, शेखर श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, सपन अस्थाना, अजीत कुमार, कृष्ण मोहन दयाल, बीएसपी के महा नगर अध्यक्ष पंकज सक्सेना आदि मौजूद रहे।