गोंडा। मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा में अव्वल रहे छात्रों को कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपनें जन्मदिन के अवसर पर नौ जनपदों के छात्र छात्राओं में कुल पचास लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया, जिससे सभी नौ जनपदों में जिला स्तर पर पहला स्थान हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को मोटरसाइकिल व स्कूटी देकर सम्मानित किया गया।यह पुरस्कार नंदिनी नगर महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया। जैसा कि मालूम है कि बीते 22 वर्षो से यह परीक्षा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा आयोजित कर प्रतिभाओ का सम्मान कर उनका मनोबल बढाया जा रहा है।इस दौरान मंडल के छात्र छात्राओं में उत्साह भी बढ़ा है।इस बार बहराइच के जूनियर बच्चों ने सर्वाधिक 92 अंक हासिल कर पहले स्थान पर,मिडल में गोंडा ने 89 अंक हासिल कर पहले स्थान पर तथा सीनियर में बहराइच ने 72 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया।तीन वर्गों में हुई इस परीक्षा में जिलास्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले 16 छात्र छात्राओं को मोटरसाइकिल तथा स्कूटी देकर सम्मानित किया गया।दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल नगद पुरस्कार दिया गया।इसके अलांंवा करीब चार सौ छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन पर मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन इस बार मंडल के सभी जिलों व तहसील परआयोजित किया गया। जिसमें करीब 68हजार परीक्षार्थियों नें प्रतिभाग किया। सम्मान पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे।इस मौके पर सांसद नें कहा यह छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाता है मेधावियो को आगे बढ़ाने मे हर समय हर संभव मदद किया जाएगा। इस मौके पर जनपद के विधायक बावन सिंह, विधायक अजय कुमार सिंह,सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह,करन भूषण सिंह, बलरामपुर विधायक पल्टूराम,विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुमित भूषण सिंह सुदीप भूषण सिंह कुश्ती कोच प्रेमचंद यादव श्याम बुडकी विवेक मणि श्रीवास्तव एडवोकेट सहित नंदिनी नगर महाविद्यालय के तमाम कार्यकर्ता व तमाम लोग भी मौजूद रहे।