आचार्य स्कंध दास
अयोध्या।यूको बैंक ने मनाया 82 वां स्थापना दिवस। स्थापना दिवस के अवसर रक्त शिविर और वृक्षारोपण का हुआ आयोजन।वाल्मीकि महर्षि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यूको बैंक ने दिल्ली से आने वाली इंडिगो फ्लाइट के यात्रियों का स्वागत किया। यूको बैंक की अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे ने अपने बैंक की टीम के साथ फ्लाइट से आए 180 यात्रियों को उपहार, अंगवस्त्र , स्मृति चिन्ह व बुके देकर स्वागत सम्मान किया। स्वागत कार्यक्रम में बैंक की सभी अधिकारी भी लगे रहे।इस अवसर पर सुश्री विलन दुबे अंचल प्रमुख ने बताया कि आज हमारा बैंक का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है, आज हमारी पूरी टीम एयरपोर्ट पर पहुंचकर दिल्ली से अयोध्या आने वाले 180 यात्रियों को उपहार व मिष्ठान देकर स्वागत किया है। इस दौरान हमने यात्रियों के बीच केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर स्थापना दिवस मनाया। वही दूसरी तरफ देवकली स्थित अंचल कार्यालय यूको बैंक में भी ग्राहकों के साथ केक काटकर और उनको उपहार देकर स्थापना दिवस मनाया गया, और दो बच्चों को राष्ट्रभाषा में उन्नति पाने पर बैंक की तरफ से 5000 -2 का चेक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर नीरज सचान, रजनीश त्रिपाठी विक्रांत त्यागी सहित बैंक के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।