Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा

© 2022 All Rights Reserved.

रामपुर खास में विकास योजनाओं में दिखेगी तेजी-प्रमोद तिवारी

शुभम श्रीवास्तव

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रामपुर खास में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात करते हुए विकास योजनाओं के संचालन में सहयोग मांगा। उन्होनें लोगों को भरोसा दिलाया कि रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा लायी जा रही सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा आदि से जुडी योजनाओं को उनके द्वारा मजबूती प्रदान की जाएगी। एक दिवसीय दौरे पर बाबा घुइसरनाथ धाम में दर्शन पूजन के उपरान्त राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी यहां कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय लोगों से मिलकर क्षेत्रीय विकास में तेजी बनाए रखने को लेकर चर्चा की। उन्होनें पार्टी कार्यकर्ताओं से विकास योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ जनता के सुख दुख में भी भागीदारी बनाये रखने पर जोर दिया। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने ननौती, मंगापुर, अमावां, लालगंज, में भी लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण कराए जाने का भरोसा दिलाया। सांसद प्रमोद तिवारी ने मंगापुर गांव पहुंचकर अपने खाटी समर्थक व समाजसेवी शेर बहादुर सिंह चौहान के निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। वहीं विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने नौवानार गांव पहुंचकर साहित्यकार एवं पूर्व प्रधान पं. केसरीनंदन शुक्ल के भी आकस्मिक निधन पर शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया। पूरे मुरली अमावां में विजय सरोज के पिता के निधन पर भी दुख जताया है। सांगीपुर बाजार में तकनीकी जनसुविधा के एक संस्थान का भी राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने शुभारंभ किया। वहीं क्षेत्र की ननौती सीमा पर पहुंचे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा उत्साहजनक स्वागत भी देखने को मिला। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू, डा. अमिताभ शुक्ल, श्रीधर तिवारी, केडी मिश्र, आशीष उपाध्याय, ददन सिंह, पप्पू तिवारी, मुरलीधर तिवारी, पवन शुक्ला, राजेश सिंह, रामबोध शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय आदि रहे।

99 Marketing Tips
Digital Griot