हर्षित श्रीवास्तव सहारा जीवन
लखनऊ। आज़मीन- ए- हज की परेशानियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष और सदस्य विधान परिषद मोहसिन रज़ा ने जनहित में यह निर्णय लिया है कि हजरतगंज स्थित हज समिति के कार्यालय को स्थानांतरित कर मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस सरोजनी नगर लखनऊ में स्थानांतरित किया जाए।हजरतगंज स्थित राज्य हज समिति के कार्यालय परिसर में जगह कम होने से हज करने के लिए आवदेन इत्यादि कार्यों से कार्यालय आने वाले आज़मीन व उनके सहयोगियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था इन्हीं मुश्किलात को देखते हुए मोहसिन रज़ा ने उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति का कार्यालय मौलाना अली मियां मेमोरियल हाई हाउस सरोजनी नगर स्थानांतरित करने का फैसला लिया है।श्री रज़ा ने बताया कि यह निर्णय बोर्ड बैठक में भी पास हो चुका है।प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं अन्य दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले हज यात्रियों एवं सहयोगियों को हज हाउस सरोजनी नगर में जहां पर्याप्त स्थान एवं सुविधाएं उपलब्ध होगी वहीं लखनऊ एयरपोर्ट अत्यंत नज़दीक होने से भी हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के साथ साथ उनके परिजनों और सहयोगियों के लिए भी किसी भी प्रकार की मदद प्राप्त करने में सुविधाजनक होगा।नव वर्ष 2024 से उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति कार्यालय के समस्त कार्य हज हाउस सरोजनी नगर लखनऊ से ही संचालित होंगे। मोहसिन रजा ने बताया कि हजरतगंज स्थित कार्यालय राज संपति विभाग का था, जैसे रिक्त किए जाने का फैसला किया गया।श्री रजा ने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार के सहयोग से सरोजिनी नगर में पर्याप्त सुविधाओं से लैस हज समिति कार्यालय बनकर तैयार है जहां उन्हें हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने हेतु राज्य हज समिति तत्पर है, राज्यहित समिति की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा समस्त सूचनाओं प्रदेश की जनता को और हज यात्रा के इच्छुकों और हज यात्रियों को मुहैया कराई जा रही है, विभिन्न जनपदों के हेल्पलाइन नंबर कर्मचारी के नाम सहित प्रदर्शित हैं तथा यदि वह अपना कोई सुझाव राज्य हज समिति को प्रदान करना चाहे तो भी हम उसे सहर्ष स्वीकार करते हुवे उस पर अमल करने की कोशिश करेंगे।