राजेश कुमार निगम
कानपुर नगर। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लमिटेड मण्डलीय कार्यलय प्रथम से सीनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यत अनिल कुमार का विदाई समारोह कम्पनी के कर्मचारीयों के द्वारा बड़ी धूम धाम से मानया गया विदाई समारोह के अवसर पर कम्पनी के वरिष्ठ मण्डलीय प्रबंधक आर्य जी ने इस अवसर पर बताया की अनिल जी कम्पनी के वफ़ा दार कर्मचारी रहे है इन्होने ने अपने कार्य काल मे बहुत ही जिम्मेदारी से व ईमानदारी से साथ कार्य किया यह समय समय पर कर्मचारीयों के लिये उनके हक लिये कम्पनी से लड़ते रहे मे इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ और एक नई पारी की सुरवात करने की शुभकामनायें देता हूँ कम्पनी के सीनियर प्रबंधक ब्रिज किशोर ने अनिल कुमार जी के उनके सेवा निवर्त होने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के साथ उनके कार्यों की भी प्रशंसा की कार्यक्रम का संचालन सुनील खन्ना जी के द्वारा किया गया अनिल कुमार जी ने बताया की मेने दिनांक 14 सितम्बर 1989 को कम्पनी मे असिस्टेंट के रूप मे ज्वाइन किया था आज 29 दिसम्बर 2024 को मे सीनियर असिस्टेंट के रूप मे सेवा निर्वत हो रहा हूँ मेने जहाँ भी कार्य किया वहाँ के स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला सभी को धन्यवाद देता हूँ प्रबंधक द्वारा अनिल कुमार जी को साल व मोमेंटो व माला पहना कर व मिष्ठान खिला कर अभिनन्दन किया साथ मे कम्पनी के उप महाप्रबंदक द्वारा एक सेवॉ निर्वत सम्मान पत्र भी भेजा विदाई समारोह मे उपस्थित कंपनी के ब्रिज किशोर जी, पंकज सक्सेना जी, गौरव जी, दिलीप जी, मनोज जी , मुकेश तिवारी जी, राम कुमार मिश्र जी , सुनील खन्ना जी मनोज जी,अरुण जी, वीपी सिंह जी,राजेश निगम जी, विमल श्रीवास्तव जी,विपिन कुमार, किंशुक श्रीवास्तव, मनोज कुमार गुप्ता, जी आदि लोग मौजूद रहे
*कानपुर से जिला संवाददाता राजेश निगम की रिपोर्ट*