सहारा जीवन न्यूज
अमेठी/टीकरमाफी। राजकीय इंटर कालेज टीकरमाफी का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव सर्द मौसम के बीच मनाया गया। वार्षिकोत्सव में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। दूसरे दिन वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में विधानपरिषद सदस्य और विशेषाधिकार समिति के सभापति शैलेन्द्र प्रताप सिंह शामिल हुए।एम एल सी ने विपरीत मौसम के बीच सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय परिवार की प्रशंसा की।
दो दिवसीय वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने खेलकूद, स्काउट गाइड की गतिविधियों के साथ गीत , संगीत के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।विद्यालय के प्रधानाचार्य पी ई एस राहुल सिंह ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया, उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों के साथ मुख्य अतिथि और सभी विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र के रूप में शाल भेंटकर सम्मानित भी किया।पी ई एस राजू यादव ने छात्र छात्राओं को विपरीत परिस्थितियों और चुनौतियां के बीच लक्ष्य की तरफ निरंतर आगे बढ़ने के संदेश दिए और कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।जी जी आई सी अमेठी की प्रिंसिपल डॉ फूल कली गुप्ता ने समाज में शिक्षकों की भूमिका का उल्लेख करते हुए अपनी शेरों शायरी और कविताओं के माध्यम से प्रेरणास्पद संदेश दिए।पी ई एस निर्भय सिंह ने कहा कि जंगल के वृक्षों की जड़ें इतनी गहरी होती हैं कि उन्हें आंधियां भी नहीं उखाड़ पातीं हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं को सफलता के तीन मंत्र-दूर दृष्टि, कड़ी मेहनत, पक्का इरादा को जीवन में अपनाने के संदेश दिए और किताबों को अपने पंख बनाकर जीवन लक्ष्य पर निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित किया।राजकीय इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य अवकाश प्राप्त लालजी सिंह ने कहा कि प्रतिकूल मौसम में वार्षिकोत्सव प्रेरणादायी है। ओलम्पिक खेलों के जनक के विचारों को छात्र छात्राओं और शिक्षकों के बीच साझा किया और किया क्रीड़ा में जीत का नहीं प्रतिभाग का महत्व है, जीवन में महत्व सफलता का नहीं संघर्ष का है। अपने विद्वता पूर्ण सम्बोधन में उन्होंने शिक्षा के महत्व को फोकस करते हुए विद्यालय को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अन्धकार को क्यों धिक्कारें , अच्छा है एक दीप जलाएं —
वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष काशी प्रसाद तिवारी ने की और छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए।समारोह का कुशल संचालन राष्ट्रीय खिलाड़ी और तर्क शास्त्र के प्रवक्ता डॉ अब्दुल हमीद और पल्लवी सिंह ने किया।
समारोह को माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शिवभूषण उपाध्याय , यशोदानंदन शुक्ला आर पी सिंह, अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजमणि मिश्र ने भी संबोधित किया।रवीन्द्र बहादुर सिंह,शेर बहादुर सिंह, रघुनाथ मौर्य,श्याम सुंदर तिवारी,जय प्रकाश द्विवेदी,डा रश्मि सिंह, सामाजिक चिंतक और वरिष्ठ पत्रकार संजीव भारती, राजकीय इंटर कालेज पिंडोरिया के प्रधानाचार्य राम नेवाज कश्यप, सुरेश चन्द्र शुक्ल, महेंद्र पाल, जीतेन्द्र यादव, बृजलाल कश्यप , राहुल राव , मनीष ओझा , विकास आदि मौजूद रहे।
खेल प्रतियोगिता के परिणाम -,एक नजर
बालीवाल -टीम ए-मंजीत अग्रहरि और साथी, कबड्डी टीम -ए-सचिन तिवारी और साथी 400मी दौड़-सुनील यादव, साक्षी कनौजिया-प्रथम,आबिद खान, कुसुम पाल-द्वितीय,धीरज प्रजापति, कीर्ति मिश्रा, शालिनी गुप्ता -तृतीय कुर्सी दौड़ -साक्षी कनौजिया, प्रथम