संवाददाता सहारा जीवन
न (सोनभद्र)। मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बुधवार को पुलिस टीम बनाकर क्षेत्र में कई जगहों पर छापेमारी की। उसी दौरान खेमपुर निवासी गोखुल प्रजापति पुत्र नन्हकू प्रजापति को एक किलो चार सौ ग्राम अवैध अवैध गांजा के साथ बुधवार की सुबह बिजौरा तिराहा से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया की गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी के अलावा वरिष्ठ उप निरीक्षक रविन्द्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल संजय चौहान, पन्नालाल यादव और रमेश कुमार शामिल रहे।