Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

65 वर्षीय वृद्ध को किया लहूलुहान,सुलह समझौते के बावजूद दबंगई से जमीन कब्जियाना चाहते हैं दबंग

आचार्य स्कंध दास सहारा जीवन न्यूज

अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में थाना कोतवाली चौकी नया घाट के अंतर्गत मीरपुर वार्ड वासुदेव घाट निकट चित्रगुप्त मंदिर के बगल निवासी 65 वर्षीय राम सवांरे चौहान को विपक्षी अकेला देखकर बगल खाली पड़ी जमीन पर निर्माण करने लगे वृद्धि राम सवांरे ने विरोध किया तो विपक्षी पत्नी बच्चों समेत वृद्ध पर हमला बोल दिया। इतना मारा शरीर में गंभीर चोट के साथ कान से खून बहने लगा। मीरपुर वासुदेव घाट निवासी 65 वर्षीय वृद्ध राम सवांरे चौहान ने नम आंखों से प्रेस प्रतिनिधि को बताया की रोज की तरह आज भी हमारे बच्चे अपने-अपने काम पर गए थे । घर पर हम हमारी बृध पत्नी अकेले थे । हम अपने गेट पर बैठे थे पत्नी बगल घर के समीप घर का काम कर रही थी। पूर्व से योजना बने बैठे विपक्षी भगवत चौहान व उनकी पत्नी बृजभान लली अपने बच्चों एवं दो युवा पुत्री के साथ घर के बगल पड़े खाली जमीन पर निर्माण करने लगे ।वृद्धा राम सवांरे चौहान ने इतना ही पूछा कि हमारी जमीन पर क्यों निर्माण कर रहे हैं। इसे छोड़कर क्यों नहीं करते । इतना कहते ही भगवत व उनकी पत्नी बृजभान लली पुत्र राजन एवं रमाकांत व दो युवा पुत्रियां सभी लोग मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। इतना मारा की दाहिने कान से खून बहने लगा शोर गुल सुनकर पत्नी आए तो उसे भी मारा पीटा।गौरतलब बात यह है की पूर्वयोजना के अनुसार मारा पीटा एवं एडवांस में चौकी पर प्रार्थना पत्र भी पहुंचा दिया। इस योजना के सूत्रधार के इशारे पर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों का चौकी इंचार्ज के पास फोन भी आने लगा। जो कई सवाल खड़े करते हैं ।शायद यही कारण है 24 घंटे बीत जाने के बाद 19 दिसंबर समय लगभग दोपहर 3:00 बजे मारा पीटा गया । 20 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक समाचार लिखे जाने तक नया घाट क्षेत्र की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई। प्रदेश सरकार जनता की सुरक्षा न्याय का दावा चाहे जितना कर ले परंतु गरीबों की सुरक्षा व न्याय मिल पाना कोसों दूर है। वैसे तो नया घाट क्षेत्र में सरयू और समस्त घाटों पर आए दिन चोरी की घटना मादक पदार्थों की बिक्री होटल एवं धर्मशालाओं का संचालन नया घाट बाईपास पर प्राइवेट वाहनों से प्राइवेट व्यक्ति द्वारा अवैध वसूली रात के समय में शमशान घाट के आसपास बालू के रेत से अवैध खनन क्षेत्र में कब्जे दारी को लेकर आए दिन मारपीट की घटना आम बात है।

99 Marketing Tips