Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

अयोध्या के 42 वें रामायण मेला में राकेश श्रीवास्तव के जादू में राम जी ही राम जी

सहारा जीवन न्यूज

अयोध्या। 42 वें रामायण मेला के अंतिम दिन मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला , जादूगर राकेश ने अपनी जादुई कला से पूरे स्टेज पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की मनभावन झांकी प्रस्तुत कर पूरा पांडाल भक्तिमय कर दिया , दर्शक दीर्घा जय श्री राम के उदघोष से गुंजाय मान ही गई ,

इसके बाद जादूगर राकेश ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर दर्शकों को हैरत में डाल दिया , एक लड़की के आर पार 12 तलवारें आर पार कर उस लड़की को गायब भी कर दिया , जिससे लोगों में हलचल मच गई , लड़की को तीन हिस्सों में काट कर अलग करना , नर कंकाल हवा में उड़ाना आदि कारनामों के साथ ही अपना लोकप्रिय आइटम _हम सब एक हैं_ को बड़े ही रोचक तरीके से प्रस्तुत कर दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरी ।

99 Marketing Tips