अमेठी 07फरवरी 2022। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा मेहरा ने कहा कि चुनाव और शादी समारोहों को देखते हुए सतर्कता बहुत ही जरूरी है ,15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड टीकाकरण करवाएं और जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क अवश्य लगाएं, जिले में कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज लेने में भले ही शत प्रतिशत सफलता मिल गई हो इन सबके बावजूद अभी भी 25 प्रतिशत से अधिक लोगों ने टीके की दूसरी डोज नहीं ली है। वह कोविड संक्रमण से तभी पूरी तरह सुरक्षित हो सकेंगे जब टीके की दोनों डोज ले लेंगे। 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को टीके की एहतियाती डोज भी लेनी है। उन्होंने बताया कि टीके की सभी आवश्यक डोज लेने के बाद भी भीड़भाड़ में
जाना आवश्यक होने पर मास्क, दो गज की दूरी और हाथों की स्वच्छता नियमों का पालन करना चाहिए । टीका लगने के बाद भी कोविड संक्रमण हो सकता है, लेकिन टीका लगवा लेने से कोविड होने पर बीमारी की गंभीरता से बचाव होता है और मृत्यु की आशंका को कम कर देता है।