सहारा जीवन न्यूज
बलदीराय/सुलतानपुर। तहसील समाधान दिवस बल्दीराय तहसील सभागार में आयोजित हुआ जिलाधिकारी जसजीत कौर ने फरियादियों का शिकायती पत्र लेते हुए संबंधित कर्मचारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया तहसील समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायत को सुनते हुए जिलाधिकारी जसजीत कौर मातहत कर्मचारियों को दिशा निर्देश देती रहीं वहीं पर क्षेत्रीय सांसद मेनका गांधी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने भी पहुंचकर फरियादियों की शिकायतें सुनी कुछ मामलों को संज्ञान में लेते हुए सांसद मेनका गांधी कभी भडक पड़ी तो कभी संबंधित विभाग को निर्देश देते हुए शक्ति से शिकायत निस्तारण के आदेश निर्देश दिए संसद की मौजूदगी में भी समाधान दिवस शिकायतों के निस्तारण में मात्र दिखावा ही साबित हुआ क्योंकि 136 शिकायत में एक ही का निस्तारण हो पाया कुछ फरियादी राशन कार्ड को लेकर तो कुछ अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान के लिए शिकायत करते रहे और विभागीय लोगों को निर्देश देने के साथ-साथ शिकायत जमा कर ली गई खाद्य विभाग की शिकायत आने पर सांसद महोदया खाद्य विभाग के पूर्ति निरीक्षक को हिदायत देते हुए कहा कि आप की शिकायत इतनी ज्यादा है लगता है आप अपने निर्धारित दायित्व का निर्वहन अच्छी तरह से नहीं कर रहे हैं तभी इतनी शिकायतें आपके विभाग से आ रही हैं प्राथमिकता पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करें और लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें समाधान दिवस के अंतर्गत आए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गोद भराई कार्यक्रम तथा अनप्रास कार्यक्रम का भी क्रियान्वयन हुआ जो तहसील परिषद में टेंट लगाकर किया गया जिसमें 4 अनप्रास व 10 गोदभराई का कार्यक्रम हुआ। सांसद मेनका गांधी ने समाधान दिवस से जाने के बाद बल्दीराय के बीहीनिदुरा में अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम संपन्न होने के साथ विकासखंड मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं से बैठक करके क्षेत्रीय गतिविधि की जानकारी हासिल की तथा क्षेत्र में कई जगहों पर कार्यक्रम में भाग लिया।सभी विभागों से संबंधित कुल 136शिकायतें आई जिनमें से एक का निस्तारण हुआ । जिसमें राजस्व की 60पुलिस विभाग 25पूर्ति विभाग 07,विकास विभाग 20 विद्युत विभाग 03चकबंदी विभाग 05 शिक्षा विभाग 03 वन विभाग 03 स्वास्थ्य विभाग 02 लोक निर्माण विभाग 02शिकायतें आई। इस मौके पर सी डी ओ अंकुर कौशिक,उपजिलाअधिकारी विदुषी सिंह, क्षेत्राधिकार रमेश कुमार बिजली विभाग स्वास्थ्य विभाग कृषि लोक निर्माण के साथ सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।