प्रयागराज। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भाष्कर द्वारा जनपद चित्रकूट में 02 नवीन पुलिस चौकी के लोकार्पण सहित 02 अवयस्क बालिकाओं को वीरता प्रशस्ति-पत्र तथा नगद पुरुस्कार व 33 महिला पुलिस कर्मियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि नवसृजित पुलिस चौकी थाना बरगढ़ अन्तर्गत हरदी कला चौकी का एवं थाना मऊ अन्तर्गत खण्डेहा चौकी का उद्घाटन किया गया। गाँव का सम्बंधित थाने से दूरस्थ होने के कारण अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने में व क्षेत्रीय जनता को अपने थाने पर शीघ्र पहुँचने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था । इसी परिपेक्ष में आज अपर पुलिस महानिदेशक के कर कमलो द्वारा नवनिर्मित नवीन पुलिस चौकियो का उद्घाटन किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन द्वारा मिशन शक्ति अन्तर्गत सराहनीय कार्य करने के क्रम में प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र निरीक्षक श्रीमती रीता सिंह, थानाध्यक्ष महिला थाना उ0नि0 श्रीमती शालिनी सिंह भदौरिया सहित अन्य 31 महिला आरक्षियों को प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। एडीजी द्वारा महिलाओं बालिकाओं को जागरूक किया गया व महिला हेल्पलाइन नंबर 1090,112,181,108,1076,1098 आदि के बारे में जानकारी दी गई व अब सहना नहीं कहना है का स्लोगन दिया गया जिसके अन्तर्गत मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत आए सभी महिलाओ एवं बालिकाओ से अपील किया गया की किसी भी प्रकार का अपराध व छेड़खानी, अन्याय सहना नही है खुलकर महिला बीट आरक्षियों एवं महिला हेल्प लाइन नंबर पर तत्काल सूचित करना है जिससे की तत्काल कार्यवाही की जा सके ।
इस दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट श्रीमती वृन्दा शुक्ला,अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी लाइन श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी मऊ श्री राज कमल, ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे ।