Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

सीडीओ ने गोवंश आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा विकास खंड शाहगढ़ की ग्राम पंचायत किटीयावा का औचक निरीक्षण खंड विकास अधिकारी शाहगढ़ के साथ किया गया, सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कराए गए कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया पाया गया कि 2022 23 में अब तक कुल 54 कार्यों पर मस्टर रोल निर्गत किए गए हैं जिसमें तालाब खुदाई, गोवंश आश्रय स्थल तालाब निर्माण इत्यादि प्रकार के कार्य सम्मिलित हैं। मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा ग्रामीणों से उन्हें प्राप्त हो रही सुविधाओं के बारे में पुष्टि भी की गई तथा ग्राम में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा भी लिया गया, तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा ग्राम पंचायत में संचालित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय मौके पर कुल 46 गोवंश संरक्षित पाए गए शीतकाल से बचाव हेतु त्रिपाल इत्यादि की व्यवस्था पाई गई गोवंश आश्रय स्थल में कुल 2 केयरटेकर तैनात हैं जिनके माह दिसंबर 2022 तक का भुगतान भी किया जा चुका है मौके पर कुल लगभग 150 कुंटल भूसा (पराली एवं गेहूं भूसा सहित पाया गया) हरा चारा इत्यादि की व्यवस्था पाई गई किंतु मौके पर साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक ना होने के कारण मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा रोष व्यक्त किया गया तथा खंड विकास अधिकारी शाहगढ़ एवं संबंधित पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि 24 घंटे के भीतर गोवंश आश्रय स्थल की साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ तरीके से कराते हुए अवगत कराएं भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखने हेतु मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए ।

99 Marketing Tips