Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

जुबिन इरानी ने जरूरत मंद लोगो को किया कंबल वितरण

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा अमेठी के 10 हजार जरूरतमंदों के लिए कंबल एवं सब्जी किट भेजी गई है। जिसका शुभारंभ सिंहपुर के टेढ़ई, जगदीशपुर के थौरी, गौरीगंज के सम्भुई और अमेठी के हीरशाह में जुबिन इरानी, अमेठी सांसद के प्रतिनिधि विजय गुप्ता एवं अमेठी जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी तथा जिला उपाध्यक्ष गिरीश शुक्ला एवं महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रज्ञा बाजपेई, महामंत्री सुधांशु शुक्ला, सौश्रभ पाण्डेय, सतीश कुमार श्रीवास्तव, विशुभ मिश्रा, राजू सिंह, सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शुरू हुआ। संसदीय क्षेत्र के 10 हजार जरूरतमंदों तक शीघ्र ही कंबल और सब्जी किट पहुंच जाएगी बताते चलें अमेठी सांसद द्वारा प्रत्येक वर्ष गरीबों जरूरतमंदों में ठंड से बचाव हेतु कंबल का वितरण कराया जाता है। इसी कड़ी में उत्थान सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कंबल पाने वाले लाभार्थियों ने बताया कि अमेठी सांसद द्वारा ठंड के सीजन में दिया जा रहा यह कंबल वरदान साबित होगा और हम सभी को ठंड से बचाएगा। उन्होंने कहा कि अमेठी सांसद हमेशा अमेठी वासियों का ध्यान देती हैं इसके लिए कंबल पाने वाले लाभार्थियों ने अमेठी सांसद को धन्यवाद दिया। अमेठी सांसद के सचिव विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी के प्रेरणा से उत्थान सेवा संस्थान द्वारा गरीबों में कंबल का वितरण किया जा रहा है।

99 Marketing Tips