सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जनपद की मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जुट गई है। सीडीओ का राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का सदैव से ही प्राथमिकता पर प्रयास रहा है, इसी कड़ी में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समूह की महिलाओं का व्यवसाय बढ़ाने में बढ़ाने में प्रयास किया जा रहा है तथा महिलाओं को तकनीकी रूप से भी प्रशिक्षित किया जा रहा है तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किए जाने में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा महिलाओं को बीसी सखी एवं विद्युत सखी के रूप में तैनात किया जा रहा है जिसमें समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनका शासनादेश में वर्णित निर्देशों के उपरांत चयन किया जाता है वर्तमान में जनपद में कुल 220 विद्युत सखी तथा 340 बीसी सखी कार्यरत हैं तथा जनपद में कुल 6566 समूह का गठन हो चुका है जिसके सापेक्ष 6509 समूह का बैंक में खाता खुल गया है एवं 3761 समूह को अभी तक स्टार्टअप फल वितरित किया जा चुका है इसके अतिरिक्त 204 समूहों का ग्राम संगठन किया जा चुका है एवं 124 ग्राम संगठन को स्टार्ट फंड भी वितरित किया जा चुका है अभी तक कुल 5238 समूह को आर्य वितरित किया जा चुका है तथा 2752 समूहों को सीआईएफ फंड वितरित किया जा चुका है स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अभी तक आचार मुरब्बा जाम्स जूता चप्पल बनाना गुलाब की खेती मशरूम की खेती दोना पत्तल इंटरलॉकिंग ब्रिक का निर्माण पान की खेती आर्टिफिशियल ज्वेलरी मूसक्राफ्ट तथा मुर्गी फार्म आदि का कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उत्पादन हुए सामग्रियों की बिक्री दर बढ़ाने हेतु तहसील एवं रेलवे स्टेशन आदि स्थलों पर का निर्देश दिया है।
सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उपायुक्त स्वता रोजगार एवं जीएमडीसी को भी या निर्देशित किया गया है कि समूह की महिलाओं को शासन की योजनाओं का नियमानुसार पात्रता के अनुसार लाभ मिलता रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए एवं उन्हें सशक्त अथवा आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास भी युद्ध स्तर पर किया जाए।