सहारा जीवन न्यूज
अमेठी : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति इरानी अब आगामी 21 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र के सलोन विधान सभा क्षेत्र आएंगी। दीदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वह दैनिक जागरण के स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम के साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेगी। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति 21 नवंबर को विमान से लखनऊ पहुंचेगी और वहां से सड़क मार्ग से रायबरेली होते हुए सीधे सीएचसी सलोन पहुंचेगी। यहां दैनिक जागरण द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ करेंगी। सलोन से वह सीधे डीह ब्लाक मुख्यालय पहुंचेगी और शासन की कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगी। दीदी के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।