अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा ग्राम पंचायत अरगावां विकासखंड गौरीगंज में संचालित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत विद्यालय में कुल 42 छात्रों के सापेक्ष 29 छात्र ही उपस्थित मिले। विद्यालय में निर्मित शौचालय अक्रियाशील अवस्था में पाया गया व आसपास अत्यंत ही गंदगी व तालाबनुमा गड्ढा हो जाने से जल जमाव पाया गया, विद्यालय की समुचित रंगाई पुताई का कार्य नहीं किया गया था विद्यालय में विद्युत संयोजन एवं उपकरण की सुविधाएं असंतोषजनक पाई गई थी इसके अतिरिक्त अन्य कमिया भी पाई गई जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पवन कुमार द्विवेदी इंचार्ज प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्यवाही करें। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पवन कुमार द्विवेदी को निलम्बित कर दिया गया। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी गौरीगंज द्वारा विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई आदि की व्यवस्था को सुदृढ़ कराने हेतु निर्देश दिए।