सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। 20 अक्टूबर को ग्रामीण मिनी स्टेडियम घोरहा में वीर ओंकार सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा एक दिवसीय राज्यस्तरीय पुरुष वर्ग प्राइजमनी डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता-2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में गोरखपुर, बुलन्दशहर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, मेरठ, सहारनपुर, बनारस, अयोध्या समेत 24 टीमें प्रतिभाग कर रही है। फाइनल विजेता-उपविजेता टीमों को आयोजक कमेटी की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा।विजेता टीम को 15000 रूपये की धनराशि और उपविजेता टीम को 11000 रूपये की धनराशि दी जाएगी।सेमीफ़ाइनल पहुंचने वाले टीमों को यात्रा भत्ता दिया जाएगा।कबड्डी नियमों के तहत सभी खिलाड़ियों को किट में खेलने के लिए आयोजन कमेटी की ओर से निर्णय लिया गया है।ट्रस्ट के अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अभीष्ट विक्रम सिंह ने बताया कि वीर ओंकार सिंह मेमोरियल ट्रस्ट का लोकार्पण भी आयोजन के साथ होगा। यूपी राज्य के विभिन्न शहरों से कबड्डी की उत्कृष्ट टीमे जनपद में खेलने आ रही है, यह सौभाग्य की बात है।यह दोपहर एक बजे शुरू होकर देर रात तक चलेगा।कोच आलोक सिंह ने आदित्य विक्रम सिंह, विक्रांत सिंह, चंद्रभान सिंह,अंश सिंह, रोहित सिंह, बसंत सिंह, जितेंद्र कनौजिया की देखरेख में घोरहा स्टेडियम के खिलाडीयो के साथ मिलकर देर रात तक सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त कर लिया है।