सहारा जीवन न्यूज
प्रतापगढ़। जिले से प्रकाशित होने वाला प्रमुख दैनिक अखबार दैनिक बृज विमला वाणी के ब्यूरो चीफ सुरेंद्र कुमार तिवारी उर्फ सूबा की माताजी का बीती रात 8:30 बजे निधन हो गया। जिसका समाचार सुनते ही जिले के पत्रकारों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी। दैनिक बृज विमला वाणी के संपादक गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित की गई। जिसमे जिले के पत्रकारों ने सुरेंद्र तिवारी की माताजी की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया तथा मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस शोक सभा में राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ मनोज कुमार तिवारी, रविंद्र दुबे, तिवारी, पत्रकार पवन सिंह, अजितेश त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार हरि लाल विश्वकर्मा, अखिल नारायण सिंह, रवि शुक्ला, धीरेंद्र कुमार गौतम,आमिर राइन, शुभम मिश्रा, सचिंद्र मिश्रा सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।