Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

कुल्हाड़ी से घायल सफाई कर्मी की इलाज के दौरान हुई मौत

अमेठी। शुक्रवार शाम शेविंग कराने आए युवक की दबंगों ने कुल्हाड़ी से मार मार कर अधमरा कर दिया। ग्रामीणों ने दो लोगों को दौड़ाकर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। ट्रामा सेन्टर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। कोतवाली मुंशीगंज के पूरे रजऊ मजरे बाहापुर वासी आनंद वर्मा उर्फ कल्लू समाजवादी पार्टी निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष अमेठी का सपुत्र जय प्रकाश वर्मा तैनाती सफाई कर्मचारी सोंगरा विकास खंड गौरीगंज शुक्रवार शाम 4 बजे दरपीपुर बाजार सेविंग कराने नाई की दुकान पर आया था। सेविंग कराते समय धारदार हथियार और कुल्हाड़ी लैस होकर चार दबंग युवकों जय प्रकाश पर ताबड़तोड़ वार करके अधमरा छोड़ भागे निकले, बाजार में मौजूद ग्रामीणों ने दो आरोपी संजीव मिश्र उर्फ भोलू व प्रतीक मिश्र को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत देख ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। जिसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनो में कोहराम मच गया। मृतक के दो पुत्र एक पुत्री हैं। घटना की सूचना पाते ही जिले के पुलिस का आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना का मुआयना कर रहे हैं।

99 Marketing Tips