सहारा जीवन न्यूज
अमेठी।मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य बेहतर हो इसके लिए एक सितम्बर से ‘ एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’ अभियान चलाया जाएगा । मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चलने वाले इस अभियान में गर्भावस्था और प्रसवोपरांत महिलाओं के पोषण पर विशेष जोर दिया जायेगा। अभियान के तहत आयरन , कैल्शियम व फोलिक एसिड के साथ-साथ गर्भवती व धात्री को एल्बेण्डाजोल की गोलियां दी जाएंगी । यह अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा ।
इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रसाद ने बताया कि गर्भवती महिला सुरक्षित रहेगी तभी आगे आने वाला शिशु भी सुरक्षित रहेगा l एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलने वाले अभियान में प्रत्येक गर्भवती व धात्री महिलाओं तक आयरन, कैल्शियमव फोलिक एसिड की उपलब्धता और दवाओं का सेवन सुनिश्चित करने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही प्रसव पूर्व जांच तथा समय से गोलियों के सेवन के लिए भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान में मातृ पोषण के लिए आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’ अभियान के तहत मिलने वाली सेवा सभी स्वास्थ्य इकाईयों, ओपीडी और आईडीपी, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी),पीएमएसएमए (प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान) तथा पीएमएसएमए (प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान) प्लस एंव मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के माध्यम से भी दी जायेगी।