सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जिले के तहसील अमेठी की ग्राम पंचायत कोरारी गिरि धर शाह के गांव पूरे तेलिन निवासी ध्रुव राज पुत्र जिया लाल का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। मामले की शिकायत तहसील पहुंची। तो राजस्व विभाग के लेखपाल प्रबीन कुमार सिंह,प्रधान सीमा अनिल पाण्डेय भी स्थलीय निरीक्षण किया। लेकिन लेखपाल ने पीड़ित से आधार कार्ड,बैक पास बुक की छाया प्रति ली। परन्तु सत्यापन रिपोर्ट तहसील कार्यालय मे लेखपाल ने नही दर्ज कराई ।पीड़ित आसमान के नीचे मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की माला एक साल जप रहे है। लेखपाल प्रबीन कुमार सिंह से बात हुई। तो उन्होने बताया कि मैने कार्यवाही कर दी है। तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देकर मांग करो। कि कच्चा मकान गिर हुए एक साल हो गया। राहत दिलवायी जाय ।