सहारा जीवन न्यूज
कानपुर। यहां बीती 3 जून को हुई हिंसा पर नियंत्रण पाते हुए हालातों को सामान्य करने में मिली सफलता के बाद बकरीद जैसे चुनौतीपूर्ण त्योहार और सावन माह को भी सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सफल कमिश्नरेट पुलिस अब आगामी मोहर्रम के त्यौहार को भी सकुशल संपन्न कराने के प्रयास में लगातार जुटी हुई है। इसके पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा वह सभी आवश्यक तैयारियां करवा रहे हैं ,जिससे मोहर्रम के चुनौतीपूर्ण इस त्यौहार को बकरीद की ही तरह शांतिपूर्ण और सकुशल तरीके से संपन्न कराया जा सके। अपनी नेतृत्व कुशलता के फलस्वरुप बीती तीन जून को हुई हिंसा पर पूर्ण नियंत्रण के साथ ही हालातों को भी सामान्य करते हुए बकरीद के त्योहार को भी शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करा चुके जुझारू पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना इसके लिए अपने मातहतों को आवश्यक आदेश निर्देश भी लगातार दे रहे हैं , क्योंकि प्रदेश के इस अति संवेदनशील महानगर में ईद बकरीद जैसे त्योहारों को शांति पूर्ण और सकुशल सम्पन्न कराना बहुत सरल नहीं माना जाता। खासकर तब जब बीती 3 जून को कानपुर जैसा संवेदनशील जनपद सांप्रदायिक हिंसा का शिकार हो चुका हो लेकिन इसके बाद भी देश प्रदेश के कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार आईपीएस अधिकारियों में से एक यहां के जुझारू तेवरों वाले पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने अपनी विवेकशीलता, अपनी दूरदर्शिता, अपनी व्यवहार कुशलता और अपनी कर्मठता पूर्ण कुशल नेतृत्व क्षमता से बीती 3 जून को हुई हिंसा के खिलाफ पूर्ण नियंत्रण पाते हुए ना केवल शांति स्थापित की बल्कि बकरीद के त्यौहार के बाद सावन माह को भी सकुशल संपन्न करा रहे हैं । इसी क्रम में हर तरह के अपराधियों के खिलाफ लगातार सफल मोर्चा खोले निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली के तेजतर्रार ,व्यवहार कुशल तथा कठोर परिश्रम वाले पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा अब आगामी मोहर्रम के त्यौहार को भी सकुशल संपन्न कराने के लिए लगातार कटिबद्ध है,जिसके फलस्वरूप बीते सभी त्योहारों की तरह मोहर्रम का त्यौहार भी सकुशल संपन्न होकर रहेगा।