सहारा जीवन न्यूज
अमेठी।अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का किया निरीक्षण किया।इसके साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल और पीएचसी कस्थुनी व जगदीशपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ सेवाओं की जमीनी हकीकत परखी।महिला चिक्तसकों की कमी वा अन्य अव्यस्थाओं पर उन्होंने मीडिया जवाब नही दिया। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत परखने अमेठी पहुंचे निरीक्षण के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने सर्वप्रथम जिला अस्पताल अमेठी का निरीक्षण किया जहां कई मरीज भर्ती मिले उन्होंने बताया कि लोगो का बेहतरीन इलाज हो रहा है।उन्होंने आगे कहा कि आज रविवार है पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है उसी के तहत कस्थुनी में भी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है।उन्होंने आगे कहा की इसके बाद मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया यहां रजिस्टर देखने के बाद पता चला कि हर बार यहां लगभग 100 से अधिक मरीज आते हैं स्वास्थ्य मेले में इतने अधिक लोग आकर सरकार की योजनाओं का फायदा उठा रहे हैं यह बहुत बड़ी बात है। स्वास्थ्य मेले में ना केवल दवाइयां मिलती हैं बल्कि चिकित्सकीय परीक्षण भी होते हैं इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी द्वारा द्वारा पोषक तत्वों की जानकारी भी दी जाती है हम लोगों से अपील करना चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग आएं और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य स्वास्थ्य का फायदा उठाएं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर एसीएमओ डा संजय कुमार डा प्रदीप तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।